Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दलितों को करते हैं सहयोग तो मुझ OBC लड़की से राहुल क्यों नहीं करेंगे शादी ?

दलितों को करते हैं सहयोग तो मुझ OBC लड़की से राहुल क्यों नहीं करेंगे शादी ?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की शादी, अफेयर या शादी के प्रपोजल को लेकर आए दिन खबर कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार शादी के प्रपोजल में काफी कुछ खास है. इस OBC लड़की ने राहुल को शादी का प्रपोजल दिया है जिसमें उसने कुछ खास सवाल पूछे हैं. ये सवाल काफी हंसाने वाले हैं और अजीबोगरीब सवाल हैं

Advertisement
  • November 24, 2016 4:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद: दलितों को ज्यादा सहयोग करते हैं तो मुझ OBC लड़की से राहुल क्यों नहीं करेंगे शादी ? मैं राहुल की दीवानी हूं? आजकल आप ये सोशल साइट्स पर सुनते, देखते या पढ़ते होंगे.
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की शादी, अफेयर या शादी के प्रपोजल को लेकर आए दिन खबर कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार शादी के प्रपोजल में काफी कुछ खास है. इस OBC लड़की ने राहुल को शादी का प्रपोजल दिया है जिसमें उसने कुछ खास सवाल पूछे हैं. ये सवाल काफी हंसाने वाले हैं और अजीबोगरीब सवाल हैं
 
क्या कहा राहुल की इस दीवानी ने
ये प्रेम दीवानी महिला ने इलाहाबाद में ऐसा हंगामा खड़ा कर दिया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ गया. महिला का कहना है कि वह राहुल की प्रेम दीवानी है. महिला ने पूछा की दलितों को ज्यादा सहयोग करते हैं तो मुझ OBC लड़की से राहुल क्यों नहीं करेंगे शादी? राहुल मुझसे मिलते हैं, मेरे से हाथ मिलाते हैं मुझे लगता है, वह भी मुझे पसंद करते हैं.
 
मुझे बस एक बार राहुल से मिल लेने दो, राहुल मुझे अपना बना लेंगे. राहुल के साथ ब्याह करने की जीद पर अड़ी महिला को पुलिस ने समझाया लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे थाने में ले जाकर बंद कर दिया, बावजूद इसके वह राहुल को भूलाने के लिये तैयार नहीं हुई.
 
राहुल गांधी सोमवार को अपने परिवार के साथ इलाहाबाद आये थे और उनकी सुरक्षा भी चुस्त मुस्तैद थी, लेकिन महिला थी कि राहुल से मिलने पर ही अड़ी हुई रही. महिला का कहना है कि राहुल उसके सपनों के राजकुमार है, वे उसके सपनों में आते है और सात फेरे लेने का वादा करते है, तो फिर मैं उनसे मिल क्यों नहीं सकती.
 
बताया गया है कि महिला को जब कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने समझाने का प्रयास किया तो उसने कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता भी की. महिला का दावा है कि वह राहुल से अमेठी में दो बार मिल चुकी है तथा राहुल से वह शादी करने की अपनी इच्छा जता चुकी है.
 
 
 
 

Tags

Advertisement