नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है, नोटबंदी के मुद्दे को लेकर रोज ही संसद में हंगामा हो रहा है, जिसके बाद आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह सर्वदलीय सांसदों के साथ मुलाकात करने वाले थे.
नोटबंदी को लेकर संसद में विपक्ष की तरफ से किए जा रहे हंगामे को लेकर आज सुबह गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें विपक्ष शामिल नहीं हुआ. विपक्ष ने मीटिंग 28 नवंबर तक सरकार से बात नहीं करने का फैसला लिया है.
वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए राज्यसभा पहुंच चुके हैं. रिपोर्ट्स है कि संसद में विपक्ष की लगातार मांग के बाद पीएम मोदी ने यह फैसला लिया है. बता दें कि विपक्ष संसद में पीएम मोदी के ना आने पर लगातार सवाल खड़े कर रहा था. पीएम मोदी 1 बजे राज्यसभा में बोलेंगे.
लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में पीएम मोदी के शामिल होने की मांग की जा रही थी. विपक्ष मांग कर रहा था कि मोदी सदन में आएं और नोटबंदी के मुद्दे पर सदन में हो रही चर्चा में शामिल हों.
विपक्ष की मांग के बाद कल पीएम मोदी लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, लेकिन फिर भी विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.