Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तमिलनाडु में लोगों ने अनोखे अंदाज में किया नोटबंदी का समर्थन, बजाई बांसुरी

तमिलनाडु में लोगों ने अनोखे अंदाज में किया नोटबंदी का समर्थन, बजाई बांसुरी

कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट को बंद करने के फैसले का जहां सारा विपक्ष विरोध कर रहा है तो वहीं कुछ लोग समर्थन भी कर रहे हैं. लोगों ने इसका समर्थन करने के लिए अपने-अपने तरीके खोज लिए हैं. तमिलनाडु में लोगों ने बांसुरी बजाकर सरकार के फैसले का समर्थन किया है.

Advertisement
  • November 24, 2016 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोयंबटूर. कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट को बंद करने के फैसले का जहां सारा विपक्ष विरोध कर रहा है तो वहीं कुछ लोग समर्थन भी कर रहे हैं. लोगों ने इसका समर्थन करने के लिए अपने-अपने तरीके खोज लिए हैं. तमिलनाडु में लोगों ने बांसुरी बजाकर सरकार के फैसले का समर्थन किया है.
 
जी हां, तमिलनाडु के कोयंबटूर में जनता ने नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. कोयंबटूर में लोगों ने सरकार के नोटबंदी के फैसले का बांसुरी बजाकर समर्थन किया है.
 
कोयंबटूर में सरकार के फैसले के समर्थन में कुछ लोग कलेक्ट्रेट के सामने इकट्ठे होकर बांसुरी बजा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस फैसले से देश में कालेधन और भ्रष्टाचार में रोक लगेगी. 
 
देश में विपक्ष कर रहा है विरोध
मोदी सरकार के फैसले का विरोधी दल लगातार विरोध कर रहे हैं. संसद के शीतकालीन सत्र में शुरू से ही इस फैसले के खिलाफ हंगामे हो रहे हैं. फैसले के विरोध में कल टीएमसी ने दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना दिया था, जिसमें टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं. इतना ही नहीं धरने में सपा की नेता जया बच्चन और जेडीयू नेता शरद यादव भी शामिल हुए थे.
 
विपक्ष ने सरकार के फैसले के विरोध में 28 नवंबर को आक्रोश दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही इस दिन देश भर में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए जाएंगे.

Tags

Advertisement