Advertisement

2 दिसंबर की आधी रात तक नहीं लगेगा टोल टैक्स- नितिन गडकरी

केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि 2 दिसंबर की आधी रात तक लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. 9 नवंबर से सरकार ने 500-1000 के नोटों के इस्तेमाल पर रोक की घोषणा की थी.

Advertisement
  • November 24, 2016 3:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि 2 दिसंबर की आधी रात तक लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. 9 नवंबर से सरकार ने 500-1000 के नोटों के इस्तेमाल पर रोक की घोषणा की थी. हालांकि लोगों को हो रही पैसे की किल्लत को देखते हुए सरकार ने कुछ दिनों के लिए जरूरी सेवाओं में इनके इस्तेमाल की छूट दी थी.
 

नोटबंदी का आज 16वां दिन है और इसी के साथ ही जरूरी सेवाओं में जैसे अस्पताल, मेट्रो, पेट्रोल पंप पर पुराने नोटों के इस्तेमाल पर दी गई छूट का भी आज आखिरी दिन है. आज रात के बाद इन नोटों का इस्तेमाल यहां नहीं किया जा सकेगा. 
 
 
लेकिन हालात सामान्य नहीं होने की वजह से 2 दिसंबर तक नेशनल हाइवे  पर टोल टैक्स नहीं लगने का निर्देश जारी हुआ है.
 
बता दें कि पुराने नोटों के बंद होने के बाद से ही जनता को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए जरूरी सेवाओं में जैसे अस्पतालों, मेट्रो स्टेशन, शमशान घाट, दवा दुकानों, पेट्रोल पंपों में 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के इस्तेमाल की छूट दी गई थी.
 
बिग बाजार से निकाले जा सकेंगे 2000 रुपये
आज से लोगों को राहत देने के लिए बिग बाजार से 2000 रुपये निकालने की सुविधा भी शुरू की जा रही है. आज से ही आप अपने डेबिट कार्ड की मदद से बिग बाजार के आउटलेट्स से 2000 रुपए तक निकाल सकते हैं.

 

Tags

Advertisement