नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ हो रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 200 आतंकी सक्रिय होने की बात कही है. सरकार के मुताबिक इनमें से 105 आतंकी सिंतबर महीने तक घुसपैठ कर चुके थे.
एक लिखित जवाब में गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 200 आतंकी सक्रिय हैं और सितंबर महीने तक पाकिस्तान की ओर से 105 आतंकियों ने घुसपैठ की है. इसके साथ ही पिछले दो साल में घाटी में लॉ एंड आर्डर के दो हजार से ज्यादा मामले होने की बात भी सामने आई है.
फायरिंग की मदद से होती है घुसपैठ
दरअसल, सीमा पर होने वाली फायरिंग का फायदा उठाकर जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ करने में आतंकी कामयाब हो जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी आर्मी और रेंजर्स अचानक सीमा पार से फायरिंग करते हैं ताकी आतंकियों की घुसपैठ कराने में मदद की जा सके.
उठाए जा रहे हैं कदम
केंद्र सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए कदम भी उठा रही है. जिसमें बॉर्डर मैनेजमेंट को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय सीमा, एलओसी पर तैनाती कराना शामिल है. इसके अलावा ज्यादा घुसपैठ वाले इलाकों में चारदीवारी का निर्माण और मरम्मत भी घुसपैठ को रोकने के उपायों में शामिल है.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बता दें कि घुसपैठ की लगातार हो रही घटनाओं से भारत की सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हैं. सुरक्षा एजेंसियों के जरिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भी भेजी है जिसमें बर्फबारी होने से पहले घुसपैठ होने की आशंका जताई गई है.