नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद से जनधन योजना के अन्तर्गत खोले गए खातों में लगभग 21 हजार करोड़ जमा कराये गए हैं. जनधन खातों में जमा हो रही राशि में ये वृद्धि पिछले 13 दिनों में देखने को मिली हैं.
बहुत कम राशि वाले इन खातों में अचानक से हुई ये वृद्धि आशर्चयजनक है. माना जा रहा हैं कि इन खातों में जमा हो रही हैं राशि इन खाताधारकों की ना होकर उन लोगों की है, जिन्होंने इन खातों के माध्यम से अपना काला धन सफेद किया हैं.
जिन राज्यों के अंदर जनधन खातों में सबसे अधिक राशि जमा की गई है, उनमे ममता बनर्जी द्वारा शासित राज्य पश्चिम बंगाल पहले नंबर हैं. इसके बाद इस सूची में कांग्रेस शासित कर्नाटक का नंबर आता है.
नौ नवंबर तक जनधन के लगभग 25.5 करोड़ बैंक खातों में जमा हुई राशि 45,636.61 करोड़ रुपये थीं. जो 13 दिन बाद 66,636 करोड़ रुपए हो गई. गौरतलब है कि 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना की शुरआत की थी.
जिसका मकसद देश के गरीबों को बैंक से जोड़ने का था. अब 8 नवम्बर को सरकार की तरफ से की गई नोटबंदी के बाद अचानक इन गरीब लोगों के खातों में इतनी राशि का होना कुछ संदेह जरूर पैदा करता हैं.