नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक L&T ने इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच अपने विभिन्न कारोबारों से लगभग 14000 लोगों की छटनी की हैं.
माना जा रहा है कि कंपनी आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं. ऐसे में अपने आप को प्रतिस्पर्धी और गतिशील बनाए रखने के लिए कंपनी ने ये फैसला किया हैं.
कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी आर. शंकर रमन ने कहा,’हमारे विभिन्न कारोबारों में कुल 1.2 लाख कर्मचारी काम करते हैं जिसमें से चालू वित्तवर्ष की पहली छमाही में 14000 लोगों को काम से निकाला गया है.’
पिछले कुछ दिनों में किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा भारत में की गई ये काफी बड़ी छटनी हैं. रमन ने आगे कहा कि यदि कोई कारोबार सही रूप से काम नहीं कर रहा हैं तो हमें उसे फिर से ठीक करने का प्रयास करना चाहिए.
इसलिए जिन नौकरियों को हमने अनावश्यक पाया उन्हें हमने बाहर जाने का अनुमति दी हैं. अभी तक इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी ने किन कारोबारों से कर्मियों की छटनी की हैं.