नई दिल्ली. देश में नोट बंदी के बाद से ही जिस PayTM की चांदी हो रखी है उसे शुरू करने का आयडिया कंपनी के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा को कैसे आया था, ये उन्होंने बताया इंडिया न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में. 2010 में शुरू हुआ Pay Through Mobile यानी PayTM इस समय देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन वैलेट कंपनी है.
PayTM के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने बताया कि एक बार वो अमेरिका गए थे वहां रिक्शा वाले ने 10 डॉलर मांगा. उनके पास 100 डॉलर थे तो रिक्शा वाले ने उनसे कार्ड मांगा और फिर अपने मोबाइल पर कुछ इनपुट लेकर वापस कर दिया. 10 डॉलर कट चुके थे.
शर्मा ने कहा कि उनको वहीं ये आयडिया आया कि मोबाइल से जब उनके कार्ड से पैसा कट सकता है तो मोबाइल से बाकी चीजें क्यों नहीं हो सकता और फिर उन्होंने इस पर काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि देश को कैशलेस इकोनॉमी की तरफ ले जाने की दिशा में ये एक बढ़िया सर्विस है और लोगों को इसका ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस तरह के ऑनलाइन वैलेट से एक तो आपको खुदरे की चिंता नहीं रहती और दूसरा जो भी आप खर्च करते हैं उनमें कुछ खर्च पर आपको रिवार्ड्स मिलते हैं, कैशबैक मिलते हैं, कई बार प्राइज भी मिलते हैं.
नोट बंदी की वजह से कैश की किल्लत से जूझ रहे देश में अब ऐसा हो गया है कि चाय और पान वाले भी PayTM से पैसा ले रहे हैं. इस वजह से कंपनी का 2016-17 वित्तीय वर्ष का टार्गेट 4 महीना पहले ही पूरा हो गया है. नोटबंदी के बाद इसके साथ 50 लाख नए यूजर जुड़े, 4.5 करोड़ लोगों ने सर्विस ली और 14 नवंबर तक इसके जरिए 150 करोड़ का लेन-देन हो चुका था.