नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि लोन एकाउंट, क्रेडिट कार्ड एकाउंट और ओवरड्राफ्ट वाले खातों में जो भी बकाया है, उसे ग्राहक 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट से चुका सकते हैं.
इनखबर टीम में काम कर रहे एक पत्रकार को बैंक से ये एसएमएस आया है. ये पता नहीं चल पाया है कि क्या दूसरे प्राइवेट या सरकारी बैंक भी इस तरह से कर्ज या क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने का मौका ग्राहकों को दे रहे हैं या नहीं लेकिन इतना तय है कि अगर एक बैंक से एसएमएस आ रहा है तो बाकी भी ऐसा ही कर रहे होंगे या करेंगे.
ग्राहकों को एसएमएस भेजकर ऑफर की सूचना दे रहा है बैंक
आईसीआईसीआई बैंक ने जो मैसेज भेजा है उसके मुताबिक बैंक का कोई भी ग्राहक 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट को अपने लोन एकाउंट, क्रेडिट कार्ड एकाउंट या ओवरड्राफ्ट एकाउंट में जमा कर सकता है.
शर्त बस इतनी है कि लोन एकाउंट, क्रेडिट कार्ड एकाउंट या ओवरड्राफ्ट एकाउंट में आप उतनी रकम ही जमा कर सकेंगे जितना आपका बकाया है. और जब इन बकायों का भुगतान करने बैंक जाएं तो साथ में वैलिड पहचान पत्र और केवाईसी कागजात लेकर जाएं.
बैंक कई प्रकार के लोन देते हैं जैसे, पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन. मान लीजिए आपने बैंक से 20 लाख का होम लोन लिया था या 3 लाख रुपए का कार लोन लिया था और उसमें से 10 लाख या 2 लाख या 1 लाख या जो भी बाकी है तो उस बकाया को आप पुराने 500 और 1000 के नोटों से चुका सकते हैं.