नई दिल्ली. नोटबंदी से जनता के साथ-साथ आतंकी गतिविधियों से जुड़े स्लीपर सेल और चरमपंथी भी परेशान हैं. आतंकी अपना फाइनांशियल नुकसान कम करने साजिश रच रहे हैं. वे लोगों डरा धमका कर लोगों के अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बात की जानकारी खुफिया विभाग ने दी है.
खुफिया विभाग कि रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी से स्लीपर सेल और चरमपंथी को नुकसान हो रहा है. क्योंकी उन लोगों के पास 500 और 1000 के पुराने नोट हैं. वे लोग अपने नुकासान को कम करने के लिए भोले भाले ग्रामीण लोगों को डरा धमकाकर उनके बैंक अकाउंट का गैर इस्तेमाल कर रहे हैं.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये लोग न सिर्फ भोले भाले लोगों को डरा रहे हैं बल्कि ग्राम पंचायत के नुमाइंदे, शिक्षक और कांट्रेक्टर जैसे लोगों के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ये लोग इसलिए कर रहे हैं कि काला धन सफेद हो जाए. इसके चलते सभी राज्यो की स्थानिक पुलिस को ऐसे मामलों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी गई है. जिससे ऐसे काले कामो को रोका जा सके.