नई दिल्ली: जनधन खातों में काले धन के जमा होने की खबर सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कड़ा कदम उठाया है. आरबीआई ने आज से जनधन खातों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने पर रोक लगा दी है और यह फैसला आज से ही प्रभावी हो गया है.
नोटबंद के फैसले के बाद से ही जनधन खातों में अचानक से पैसों का काफी बड़ा अमाउंट जमा किया गया था, जिसके बाद आईबी और आयकर विभाग दोनों को ही इस मामले की जांच करने के लिए सक्रिय कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि जनधन खातों में कालाधन जमा कराया गया है.
जनधन खातों में कालाधन जमा ना हो और कालेधन पर रोक लगाई जा सके इसलिए आरबीआई ने यह फैसला करके इन खातों में पुराने नोट जमा करने पर रोक लगा दी है.
इसके साथ ही आरबीआई ने सभी छोटे खातों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा कराने पर रोक लगा दी गई है. इसमें जनधन खाते के साथ-साथ बैंकिंग करेस्पांडेंट खाते, लघु बचत खाते, शामिल हैं.
अगर इन खाता धारकों के पास पुराने 500 और 1000 के नोट हैं तो उन्हें वह बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं. इस फैसले के साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि इन खातों में जमा पैसों को खंगाला जाएगा.