जंतर-मंतर पर बोलीं ममता- नोटबंदी के फैसले को जनता ने नकारा, उप-चुनाव से सीखे BJP

नई दिल्ली. मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मोर्चा खोल दिया है. वह केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर पहुंच गई हैं. आज संसद भवन के परिसर में विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शन में टीएमसी ने भी हिस्सा लिया. वहीं ममता 28 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ लखनऊ में प्रर्दशन करेंगी.

ममता ने क्या कहा ?
मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हुए उप चुनाव में टीएमसी की भारी जीत हुई. नोटबंदी के खिलाफ लोगों की बगावत करार देते हुए ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि केंद्र विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रही है. ममता ने कहा कि उप-चुनाव के नतीजे मोदी सरकार के नोटबंदी पर जनता का फैसले एक करारा जवाब है. यह कोई केंद्र के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह नहीं है, बल्कि सीधे-सीधे जनता की बगावत है.
‘उप-चुनाव से BJP को सीखने की जरुरत’
ममता ने कहा कि बीजेपी को इस जनादेश से सबक सीखने की जरुरत है.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनावों में बीजेपी कहीं नहीं रहेगी. नरेंद्र मोदी सरकार विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रही है, जबकि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों के दौरान यह वादा किया था. चूंकि बीजेपी अपना वादा पूरा करने में नाकाम रही है, इसलिए आम लोगों को बेकार में परेशान कर रही है.
मायवती ने कहा कि मैं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से गुजारिश करती हूं कि पीएम मोदी को तलब करें और नोटबंदी के बाद जनता को जिस प्रकार की परेशानी को हो रही है उसका समाधान निकालें. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी संसद आकर विपक्ष की एक बार सुने लें. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने इतना अच्छा कर रहे हैं तो वह संसद में आने से क्यों घबरा रहे हैं, वे संसद क्यों नहीं आते.
राहुल गांधी पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले पर सदन के बाहर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संसद में आएं, विपक्ष की भी अच्छे से सुनें. नोटबंदी के मामले की जेपीसी से कराई जाए. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी आखिर संसद में आने से क्यों कतरा रहे हैं. नोटबंदी से पूरा भारत लाइन में लगा हुआ है लेकिन बीजेपी के बड़े बडे़ नेताओं और उद्योगपतियों को नोटबंदी के बारे में पहले से ही पता था.
केजरीवाल ने साधा निशाना
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 और 1000 के पुराने नोट को बैन करने लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति पीएम मोदी को संसद में उपस्थित होने का निर्देश दें. वे ऐसे पहले पीएम हैं जो संसद आने से डर रहे हैं.

’13 पार्टियां दे रही हैं धरना’
संसद भवन के बाहर विपक्ष गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं. प्रदर्शन कर रहीं 13 पार्टियों में कांग्रेस, सपा, वाम, बसपा आदी पार्टियां शामिल हैं. पार्टियों के 200 से ज्यादा सांसद इस धरना में खड़े हैं. प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, शरद पवार आदि नेता दिखे.
admin

Recent Posts

WPL 2025: ये मैदान होंगे टूर्नामेंट के मेज़बान, क्या बड़ौदा में होगा फाइनल?

Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…

30 minutes ago

चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक, जानें इस साल भारत का पूरा क्रिकेट शेड्यूल

Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…

43 minutes ago

रोड पर बचाओगे जान तो मिलेगा पुरस्कार, एक्सिडेंट पर आया कैशलेस स्कीम, होगा मुफ्त में इलाज

Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…

1 hour ago

दिल्ली में ओवैसी का खतरनाक खेल! एक और दंगे के आरोपी को दिया विधानसभा का टिकट

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार, फ्री की रेवड़ी बांटने के लिए हैं पैसा, न्यायाधीशों को नहीं

Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…

1 hour ago

गर्लफ्रेंड ने की ऐसी जगह से बाल हटाने की डिमांड, प्रेमी हो सकते हैं नाराज, पढ़कर उड़ जाएंगे होश

मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…

2 hours ago