नई दिल्ली. मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मोर्चा खोल दिया है. वह केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर पहुंच गई हैं. आज संसद भवन के परिसर में विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शन में टीएमसी ने भी हिस्सा लिया. वहीं ममता 28 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ लखनऊ में प्रर्दशन करेंगी.
ममता ने क्या कहा ?
मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हुए उप चुनाव में टीएमसी की भारी जीत हुई. नोटबंदी के खिलाफ लोगों की बगावत करार देते हुए ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि केंद्र विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रही है. ममता ने कहा कि उप-चुनाव के नतीजे मोदी सरकार के नोटबंदी पर जनता का फैसले एक करारा जवाब है. यह कोई केंद्र के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह नहीं है, बल्कि सीधे-सीधे जनता की बगावत है.
‘उप-चुनाव से BJP को सीखने की जरुरत’
ममता ने कहा कि बीजेपी को इस जनादेश से सबक सीखने की जरुरत है.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनावों में बीजेपी कहीं नहीं रहेगी. नरेंद्र मोदी सरकार विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रही है, जबकि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों के दौरान यह वादा किया था. चूंकि बीजेपी अपना वादा पूरा करने में नाकाम रही है, इसलिए आम लोगों को बेकार में परेशान कर रही है.
मायवती ने कहा कि मैं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से गुजारिश करती हूं कि पीएम मोदी को तलब करें और नोटबंदी के बाद जनता को जिस प्रकार की परेशानी को हो रही है उसका समाधान निकालें. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी संसद आकर विपक्ष की एक बार सुने लें. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने इतना अच्छा कर रहे हैं तो वह संसद में आने से क्यों घबरा रहे हैं, वे संसद क्यों नहीं आते.
राहुल गांधी पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले पर सदन के बाहर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संसद में आएं, विपक्ष की भी अच्छे से सुनें. नोटबंदी के मामले की जेपीसी से कराई जाए. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी आखिर संसद में आने से क्यों कतरा रहे हैं. नोटबंदी से पूरा भारत लाइन में लगा हुआ है लेकिन बीजेपी के बड़े बडे़ नेताओं और उद्योगपतियों को नोटबंदी के बारे में पहले से ही पता था.
केजरीवाल ने साधा निशाना
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 और 1000 के पुराने नोट को बैन करने लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति पीएम मोदी को संसद में उपस्थित होने का निर्देश दें. वे ऐसे पहले पीएम हैं जो संसद आने से डर रहे हैं.
’13 पार्टियां दे रही हैं धरना’
संसद भवन के बाहर विपक्ष गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं. प्रदर्शन कर रहीं 13 पार्टियों में कांग्रेस, सपा, वाम, बसपा आदी पार्टियां शामिल हैं. पार्टियों के 200 से ज्यादा सांसद इस धरना में खड़े हैं. प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, शरद पवार आदि नेता दिखे.