Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्ष के बुलाने पर आए PM मोदी, फिर भी हुआ हंगामा, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

विपक्ष के बुलाने पर आए PM मोदी, फिर भी हुआ हंगामा, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है, आए दिन नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्ष लगातार मांग कर रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी पर चर्चा करने के लिए संसद आएं. आज की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पीएम मोदी लोकसभा गए भी थे, लेकिन फिर भी विपक्ष ने भारी हंगामा किया.

Advertisement
  • November 23, 2016 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है, आए दिन नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्ष लगातार मांग कर रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी पर चर्चा करने के लिए संसद आएं. आज की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पीएम मोदी लोकसभा गए भी थे, लेकिन फिर भी विपक्ष ने भारी हंगामा किया.
 
जी हां, विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी के सामने ही जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा को गुरुवार यानी कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. पीएम मोदी आज की कार्यवाही में जब विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था, चुपचाप बैठे थे, लेकिन फिर भी हंगामा हुआ.
 
 
केवल लोकसभा में ही नहीं राज्यसभा में भी विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके बाद राज्यसभा को भी दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. आज शीतकालीन सत्र के लगातार छठवें दिन संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा हुआ.
 
 
आज संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्ष ने संसद के सामने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ सबसे बड़ी मोर्चाबंदी की. 13 विपक्षी दलों के करीब 200 सांसदों ने संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया. 
 
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के संसद में आने की मांग की थी. उनके साथ ही मायावती ने भी मोदी के संसद की कार्यवाही में हिस्सा ना लेने पर सवाल खड़े किए थे.
 
 

Tags

Advertisement