नई दिल्ली. नोटबंदी के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जोरदार झटका दिया है. दरअसल केंद्र सरकार की उस याचिका का जवाब कोर्ट ने ना में दिया है, जिसमें केंद्र ने देशभर के हाई कोर्ट में चल रहे मामलों पर रोक लगाने के लिए कहा था.
इसे लेकर अब अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने केंद्र से यह भी पूछा कि अब तक उनके पास कितने रूपये जमा हुए हैं? और अगर आपके पास 10 लाख करोड़ रूपये जमा हो जाएंगे तो क्या आप इसे अपनी सफलता मानेंगे? कोर्ट ने यह भी पूछा कि किसानों को लेकर बीज आदि के लिए क्या कदम उठाये गए हैं.
इसके जवाब में अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि अब बैंकों में लाइन कम हो रही है इसलिए हालात बेहतर हो गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 10 दिनों में ही 6 लाख करोड़ रूपये जमा हुए हैं.
इस बारे में अटार्नी जनरल ने और बताया कि सरकार के इस कदम से बैंकों में 10 लाख करोड़ जमा होने की उम्मीद है. इससे बैंकों के पास ज्यादा पैसा होगा और लोन के लिए ब्याज दर कम होगी. देश में डिजिटल मनी के इस्तेमाल को बढ़ावा मिला है. उन्होंने जानकारी दी कि कि अभी हालात सामान्य होने में 20-30 दिन का समय और लगेगा.
बता दें कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों ने कई अदालतों में केंद्र सरकार के इस कदम के खिलाफ केस दायर किए थे. इसके बाद केंद्र ने कोर्ट से मांग की थी कि देश भर में अलग अलग न्यायालयों में नोटबंदी के खिलाफ दर्ज हुए मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए.