नई दिल्ली. देश में कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन के फैसले के बाद से ही अफरा-तफरी मची हुई है. जहां एक तरफ विपक्ष लगातार फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है तो अब इंडियन बैंक एसोसिएशन ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे की मांग की है.
जी हां, बैंक कर्मचारियों को लगता है कि पटेल नोटबंदी के बाद से हो रही समस्याओं को हल करने में सफल नहीं हुए हैं. ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉय एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट विश्वास उत्तगी ने कहा है कि एसोसिशन पटेल के इस्तीफे की मांग रहा है.
एक न्यूज़ चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में विश्वास ने कहा है कि पीएम मोदी ने जो फैसला किया है उसे सही तरीके से निभाने की जिम्मेदारी बैंकों की है, लेकिन बैंकों में भी पर्याप्त मात्रा में कैश नहीं पहुंच पा रहा है, जिस वजह से बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों को भी काफी दिक्कत हो रही है.
रिपोर्ट्स है कि बैंक कर्मचारियों का कहना है कि नोटबंदी के फैसले के बाद से ही वह लोग काफी तनाव में काम कर रहे हैं. बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद से ही बैंक कर्मचारियों को कई घंटों तक काम करना पड़ रहा है.