नोटबंदी के बाद से लोगों को हो रही दिक्कतों से निपटने के लिए लगातार सरकार की ओर से राहत की घोषणाएं की जा रही हैं. इस कड़ी में आज भी वित्त सचिव शशिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम घोषणाएं की.
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद से लोगों को हो रही दिक्कतों से निपटने के लिए लगातार सरकार की ओर से राहत की घोषणाएं की जा रही हैं. इस कड़ी में आज भी आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम घोषणाएं की.
यहां सबसे पहले किसानों के लिए राहत की घोषणा की गयी. शशिकांत दास ने बताया नाबार्ड ने सहकारी बैंकों को 21,000 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं. उन्होंने बताय इस फैसले के बाद किसानों को रबी के सीज़न में किसानों को कैश की समस्या नहीं होगी. गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने किसानों को बीज खरीदने के लिए पुराने नोटों के इस्तेमाल की इजाजत दी थी.
यहां वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नाबार्ड और आरबीआई के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और उन्हें सभी वित्तीय गतिविधियां सुचारू रूप से चलाये जाने के निर्देश दिए. इसके अलावा आम आदमी के लिए भी शशिकांत ने कई राहत देने वाली घोषणाएं की हैं. अब पेटीएम जैसे ई-वालेट में में 20,000 रूपये तक जमा कराये जा सकेंगे.
इसके अलावा 31 दिसम्बर तक क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन रेल टिकट पर सर्विस टैक्स भी नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा Rupay कार्ड का स्विचिंग चार्ज भी समाप्त किया गया है. यहां उन्होंने यह भी बताया कि पोस्ट ऑफिसों में 500 और 2000 के नए नोट पहुंच गए हैं.