नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में मुठभेड़ में शहिद हुए राजस्थान के जोधपुर के राइफलमैन प्रभु के घर शोक की लहर दौड़ गई है. उनके साथ-साथ पूरे गांव में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशित है. शहीद हुए प्रभु सिंह के पिता ने कहा कि मैनें देश के लिए अपना इकलौता बेटा खोया है, भारत को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
माछिल सेक्टर में शहीद हुए तीनों जवानों के घरों में मातम पसरा है, लेकिन फिर भी उनके परिवार वाले हिम्मत न हार के पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत का करारा जवाब देने के पक्ष में ही हैं. शहीद प्रभु सिंह राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले थे और सबसे बड़ी बात कि आज उनका जन्मदिन है, और उससे पहले ही पाकिस्तानी सेना ने बहादुर प्रभु सिंह का सिर काट कर फेंक दिया.
बीते एक महीने में पाकिस्तानी सेना ने यह दूसरी बार घृणित व्यवहार किया है. शहीद जवानों में मनोज कुशवाहा और शशांक सिंह भी शामिल हैं. ये दोनों उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. जैसे ही उनके घर पर ये खबर पहुंची थी तो पूरे घर में मातम छा गया. शशांक सिंह साल 2011 में ही सेना में भर्ती हुए थे जैसे ही उनकी शहादत की खबर उनके घरवालों को मिली सबका रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के माछिल में पेट्रोलिंग करने जा रहे जवानों पर आतंकियों ने छुपकर हमला कर दिया. इस हमले में भारत के तीन जवान शहीद हो गए थे. मुठभेड़ में शहीद हुए प्रभु सिंह के शव को आतंकियों ने क्षत-विक्षत कर दिया. कुछ दिन पहले भी जवान मंजीत के साथ भी इस तरह की हरकत की गई थी. अक्टूबर महीने में इसी तरह पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने पेट्रोलिंग टीम पर घात लगाकर हमला कर दिया था.