नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने अब बिग बाजार के साथ क्या डील की है.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब बिग बाजार. लेकिन बिग बाजार क्यों, क्या डील की पीएम मोदी ने ?’
इतना ही नहीं केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर कहा है कि नोटबंदी जनता का पैसा बैंकों में जमा कराके अरबपतियों का लोन माफ करने की स्कीम है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अब साफ हो गया कि नोटबंदी जनता का पैसा बैंकों में जमा कराके उससे अरबपतियों का लोन माफ करने की स्कीम है.’
बैंकों की लाइन में लगे लोगों में से बहुत से लोगों की मौत हो गई है. आए दिन किसी न किसी के मरने की खबर आ रही है. इस पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी, कितने लोगों की जान लोगे? अब तो बंद कर दो. बहुत हाय लगेगी लोगों की. इतनी भी ज़िद ठीक नहीं.’
बिग बाजार से निकाले जा सकेंगे 2000 रुपए
जब से सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने का फैसला किया है. तब से ATM और बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. ऐसे में अब आप अब आप अपने डेबिट कार्ड की मदद से बिग बाजार के आउटलेट्स से 2000 रुपए तक निकाल सकते हैं.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने फेसबुक लाइव करके इस फैसले के बारे में जनता को बताया था.