Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के बाद प्रॉपर्टी की कीमतों में तीस फीसदी गिरावट

नोटबंदी के बाद प्रॉपर्टी की कीमतों में तीस फीसदी गिरावट

नोटबंदी के बाद पूरे देश में प्रॉपर्टी की कीमतें कम हो गईं हैं. कई राज्यो में तो रजिस्ट्री में 60 फीसदी की कमी आई है. वहीं कई जगहों पर प्रापर्टी बाजार 30 फीसद तक गिर गया है. इसके वजह से सभी डेवलेपर परेशान हैं. नोटबंदी ने रियल एस्टेट की कमर ही तोड़ दी है. प्रापर्टी को खरीदने वाले लोग बहुत कम हो गए हैं.

Advertisement
  • November 23, 2016 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद पूरे देश में प्रॉपर्टी की कीमतें कम हो गईं हैं. कई राज्यो में तो रजिस्ट्री में 60 फीसदी की कमी आई है. वहीं कई जगहों पर प्रॉपर्टी बाजार 30 फीसद तक गिर गया है. इसके वजह से सभी डेवलेपर परेशान हैं. नोटबंदी ने रियल एस्टेट की कमर ही तोड़ दी है. प्रॉपर्टी को खरीदने वाले लोग बहुत कम हो गए हैं. 
 
अब कोई प्रॉपर्टी में निवेश करके कालेधन को सफेद नहीं कर पाएगा. नोटबंदी से रियल स्टेट के कारोबार पर असर पड़ा है. बता दें कि रियल  एस्टेट का कारोबार पहले से ही मंदी की मार झेल रहा था अब उसकी हालत और खराब हो गई है. इसकी वजह से मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है. 
 
जमीन खरीदने और बेचने वाले परेशान हैं अब वे गलत तरीके से निवेश नहीं कर पाएंगे. यहां तक कि नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल का भी कहना है कि प्रापर्टी की कीमतें कम हुईं हैं. इससे राज्यों को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है क्योंकि रजिस्ट्रार दफ्तरों में रजिस्ट्री कम हो गई है. घर खरीदनें वाले कम हो गए हैं इसी वजह से घरों के दाम अब कम हो जाने की संभावना है. 
 
बता दें की बैंकों में ज्यादा पैसा जमा हो जाने के कारण  ब्याज दरों में कमी भी होने के आसार हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि बेनामी संपत्ति वालों पर भी कार्रवाई होगी और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. सरकार ने कैश पर हर तरफ से लगाम लगा दिया है. दिल्ली में घर नहीं बिक पा रहे हैं और बिल्डरों ने अब घर बनाना रोक दिया है.
 
 
 

Tags

Advertisement