Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IAS टॉपर टीना डाबी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर किया ये पोस्ट

IAS टॉपर टीना डाबी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर किया ये पोस्ट

सर्विल सर्विसेज परिक्षा 2015 का फाइनल रिजल्ट में दिल्ली की अभ्यर्थी टीना डाबी ने पूरे देश में टॉपर रहीं थी. वहीं दूसरे नम्बर पर जम्मू-कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान रहे. इन दो टॉपर से जुड़ी एक खुशखबरी जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे. 2015 की पहले नंबर पर रहीं टीना ने फेसबुक पर अपने रिलेशनशिप को लेकर पोस्ट किया है

Advertisement
  • November 23, 2016 4:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. सर्विल सर्विसेज परिक्षा 2015 का फाइनल रिजल्ट में दिल्ली की अभ्यर्थी टीना डाबी ने पूरे देश में टॉपर रहीं थी. वहीं दूसरे नम्बर पर जम्मू-कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान रहे.

 

UPSC 2015 रिजल्ट: दिल्ली की टीना डाबी ने पहली बार में ही किया टॉप

इन दो टॉपर से जुड़ी एक खुशखबरी जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे. 2015 की पहले नंबर पर रहीं टीना ने फेसबुक पर अपने रिलेशनशिप को लेकर पोस्ट किया है. इन पोस्ट से लगता है कि अब टीना और अथर जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

फिलहाल टीना की मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नैशनल एकैडमी फॉर ऐडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग चल रही है. इस बारे में पूछने पर टीना ने कहा कि उनकी और अथर की शादी की तारीख तो फिलहाल तय नहीं हुई है लेकिन दोनों की सगाई बहुत जल्द होने वाली है.

11 मई को जब टीना और अथर नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के दफ्तर में मिले तो पहली नजर में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.

टीना बताती हैं, ‘हम सुबह मिले और शाम को अथर मेरे दरवाजे पर था. उसे पहली नजर में ही मुझसे प्यार हो गया था. अगस्त का महीना आते-आते मुझ पर भी उसका जादू चल गया था. मैं अथर की गंभीरता को देखकर ही इम्प्रेस हो गई थी. अतहर को लेकर जितना बोला जाए कम  है, वह एक शानदार इंसान है.

Tags

Advertisement