ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग में यात्रियों को बड़ी राहत, नहीं देना पड़ेगा सेवा कर

रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. आज से आईआरसीटीसी पर ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सस्ती हो गई है. नोटबंदी को लेकर बिना नकद के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सेवा कर से छूट देने का फैसला किया है.

Advertisement
ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग में यात्रियों को बड़ी राहत, नहीं देना पड़ेगा सेवा कर

Admin

  • November 23, 2016 2:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. आज से आईआरसीटीसी पर ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सस्ती हो गई है. नोटबंदी को लेकर बिना नकद के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सेवा कर से छूट देने का फैसला किया है.
 
ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर यात्रियों को फिलहाल सेवा शुल्क देना पड़ता था. ई-टिकट बुक करने पर स्लीपर कोच के लिए 20 रुपये और एसी कोच के टिकटों के लिए 40 रुपये सेवा शुल्क वसूला जाता था लेकिन सराकर के उठाए इस कदम से जहां रेलवे काउंटर टिकट पर भीड़ कम होगी वहीं कैशलेस ट्रांजैक्शन को भी बढ़ावा मिलेगा. 
 
इस फैलसे से यात्रियों को 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग पर सेवा कर नहीं लगेगा. बता दें कि नोटबंदी के बाद लाखों की संख्या में यात्रि काउंटर टिकट कराने लगे हैं. आमतौर पर लोग सुविधा शुल्क से बचने के लिए लाइन में खड़े होकर टिकट कराना पसंद करते हैं लेकिन सरकार की इस पहल से रेल यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी.

Tags

Advertisement