झांसी. पुखरायां ट्रेन हादसे की गाज उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर गिरी है. झांसी के डीआरएम का ट्रांसफर कर रांची भेज दिया गया है, जबकि चार अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. झांसी मंडल के मंडलीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) एसके अग्रवाल का तबादला कर दिया. इस हादसे में 150 लोगों की मौत हुई है.
सूत्रों के अनुसार सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, डिवीजनल इंजीनियर, सेक्शनल इंजीनियर, एसएसई, सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत 18 अधिकारियों व कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है. हालांकि, इस मामले में जब अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
मुख्य संरक्षा आयुक्त (पूर्व) पीके आचार्य ने कहा कि इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में दोनों ड्राइवरों के खून के नमूने जांच के लिये भेजे गये है. पुखरायां में दुर्घटनास्थल के रेलवे ट्रैक टूटी हुई पटरियों को मंगा लिया गया है और उन्हें जांच के लिये आरडीएसओ प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. इधर इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 150 हो गयी है. जकी अहमद, आईजी कानपुर ने इसकी जानकारी मीडिया के दी है.