Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने वालों को होगा नोटबंदी का फायदा

ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने वालों को होगा नोटबंदी का फायदा

देश भर में जहां एक ओर 500 और 1000 के नोटों के बंद होने से आम जनता कई प्रकार की परेशानियों का सामना कर रही है. वहीं केंद्र सरकार ने ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने वालों को राहत देने का फैसला किया है.

Advertisement
  • November 22, 2016 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. देश भर में जहां एक ओर 500 और 1000 के नोटों के बंद होने से आम जनता कई प्रकार की परेशानियों का सामना कर रही है. वहीं केंद्र सरकार ने ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने वालों को राहत देने का फैसला किया है. 23 नवंबर से ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग पर कनवीनिएंस चार्ज (सुविधा शुल्क) नहीं लिया जाएगा. जिससे एक टिकट पर करीब 23 से 46 रूपए की बचत होगी. सरकार ने 500 और 1000 रूपए के नोटों को बंद करने के चलते ये फैसला किया है.
 
बता दें कि अभी तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सुविधा शुल्क लगता था. ये अलग-अलग क्लास के लिए अलग-अलग होता था. ई-टिकटिंग पर स्लीपर क्लास के लिए कम से कम 20 रूपए और एसी के लिए 40 रूपए सर्विस चार्ज के रुप में वसूले जाते हैं. इसके अलावा इस सर्विस चार्ज पर 15 पर्सेंट सर्विस टैक्स भी देना होता है. अत सरकार के इस फैसले से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. 
 
नोटबंदी के बाद लाखों की संख्या में यात्रि काउंटर टिकट कराने लगे हैं. आमतौर पर लोग सुविधा शुल्क से बचने के लिए लाइन में खड़े होकर टिकट कराना पसंद करते हैं, लेकिन सरकार की इस पहल से रेल यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी. 
  
 
 
 

Tags

Advertisement