Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किस्सा कुर्सी का: यूपी में प्रियंका करवाएंगी बेड़ा पार?

किस्सा कुर्सी का: यूपी में प्रियंका करवाएंगी बेड़ा पार?

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी को लेकर बड़ी चर्चा है.

Advertisement
  • November 22, 2016 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद. यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी को लेकर बड़ी चर्चा है.
 
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मशती पर इलाहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में प्रियंका को देखकर उनके राजनीति में आने के कयास और तेज हो गए हैं. कार्यक्रम के दौरान तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी भी पहुंचीं. 
 
इंदिरा गांधी के जन्मस्थान इलाहाबाद के आनंद भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं प्रियंका का अंदाज बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह था. वे एकदम इंदिरा की अवतार में नजर आ रहीं थीं. इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर से प्रियंका को राजनीति में उतारने का संकेत दिया है. इस दौरान प्रियंका लोगों से काफी घुलीमिली नजर आईं. वे काफी देर तक एक बच्चे को गोद में लेकर घूमती रहीं.
 
वीडियो में देखें पूरा शो
 

Tags

Advertisement