Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ATM पर लाइन में लगने के लिए 90 रुपए प्रति घंटे की रेट पर आदमी भेजती है ये कंपनी

ATM पर लाइन में लगने के लिए 90 रुपए प्रति घंटे की रेट पर आदमी भेजती है ये कंपनी

सरकार की तरफ से किये गए नोटबंदी के फैसले के बाद देश में हर जगह ATM पर लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. लोगों को इस लाइन से छुटकारा दिलाने के लिए एक एप्प शुरू की गयी है, जिसका नाम हैं 'BookMyChotu'.

Advertisement
  • November 22, 2016 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सरकार की तरफ से किये गए नोटबंदी के फैसले के बाद देश में हर जगह ATM पर लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. लोगों को इस लाइन से छुटकारा दिलाने के लिए एक एप्प शुरू की गयी है, जिसका नाम हैं ‘BookMyChotu’. 
 
दरअसल इस एप्प के इस्तेमाल से आप अपने लिए एक छोटू (हेल्पर) को प्रति घंटे के हिसाब से बुक कर सकते है. जो आपके लिए ATM की लाइन में लगेगा.
 
ये हेल्पर एक तरह का सब्सीट्यूड होगा जो आपकी जगह ATM की लाइन में लगेगा. इस एप्प के मुताबिक अगर ये हेल्पर आपके लिए ATM की लाइन में लगता है तो आपको इन्हें 90 रुपए चुकाने होंगे. ऐसे ही दो घण्टे के लिए 170 और तीन घण्टे के लिए 360 रुपए चुकाने होंगे.
 
फिलहाल ये स्टार्ट-अप दिल्ली-एनसीआर में अपनी सेवाए दे रहा है. इन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर ये साफ किया हैं कि ये हेल्पर बैंक के अंदर नहीं जाएंगे और छोटू सिर्फ एक नाम है.
 
हमारे लिए काम करने वाले सभी हेल्परों की उम्र 18 साल से ऊपर हैं. गौरतलब है की सरकार ने 8 नवम्बर की मध्य-रात्रि से 1000 और 500 के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था. जिसके बाद से बैंकों और ATM के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की लंबी कतारें हैं.

Tags

Advertisement