भारत में आज परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम देश में ही बनी बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-1’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.यह मिसाइल 700 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को भेद सकने की काबिलियत रखती है.
नई दिल्ली. भारत में आज परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम देश में ही बनी बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-1’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.यह मिसाइल 700 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को भेद सकने की काबिलियत रखती है.
यह परीक्षण ओडिशा के तट पर स्थित परीक्षण रेंज में किया गया. यह मिसाइल सतह से सतह पर मार सकने में सक्षम है. इसे अब्दुल कलाम आइलैंड की लॉन्च पैड नम्बर 4 से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया.
इस मिसाइल की खासियत की बात करें तो यह आधुनिक दिशासूचक प्रणाली से लैस है. यह तकनीक सुनिश्चित करती है कि मिसाइल उच्चतम सटीकता के साथ लक्ष्य पर वार करे. इस मिसाइल का वजन 2 टन है और यह 15 मीटर लंबी है. इसे डीआरडीओ की प्रमुख मिसाइल विकास प्रयोगशाला ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला और अनुसंधान केंद्र इमारत के साथ काम कर के विकसित किया था.
बता दें कि इस मिसाइल का पिछले परीक्षण भी इसी बेस से 14 मार्च 2016 को किया गया था.