नई दिल्ली. नोटबंदी का असर हर जगह देखने को मिल रहा है चाहें वो लोगों की शादी हो या फिर नए नोट बैंक से लाने में लाने में. नोटबंदी का असर सिगरेट पर भी देखने को मिला है. मिली रिपोर्ट के अनुसार सिगरेट की बिक्री और सेवन में कमी आई है.
मोदी सरकार के फैसले का असर यहां ढंग से देखा गया है. शहर के व्यापारियों और दुकानदारों ने बताया कि सिगरेट की बिक्री में करीब 40 फीसदी तक गिरावट आ गई है. दुकानदारों का कहना है कि खुले रुपयों की कमी के कारण रेग्युलर ग्राहक ने भी अपनी आदतों पर काबू पा लिया है.
एक पान दुकान भव्य भारद्वाज कुमार ने बताया कि 500 और 1000 के नोट बंद दो जाने की घोषणा हो जाने के पहले चार दिनों में तो एक भी सिगरेट नहीं बिकी. धीरे-धीरे लोगों ने सिगरेट को खरीदना शुरू किया, फिर भी नौ नवंबर से पहले की बिक्री के मुकाबले यह करीब 40 फीसदी कम है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया को राजपुर रोड पर एक छोटी दुकान चलाने वाले रोहन कुमार ने बताया कि अचानक ऐलान से मेरे दुकान पर बिक्री करीब-करीब आधी रह गई है. उन्होंने बताया कि रेग्युलर ग्राहक सिगरेट सहित अन्य चीज उधार लेना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.