नई दिल्ली. सात राज्यों में 4 लोकसभा, 10 विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव इस बार बेहद खास है. माना जा रहा है कि इस उपचुनाव के नतीजे सरकार के नोटबंदी के फैसले पर जनता की राय सामने रखेंगे. ये पहले चुनाव हैं जिसमें सरकार को जनता के बीच अपनी मौजूदा छवि का अंदाजा हो जाएगा. ये उपचुनाव मोदी सरकार की अग्नि परिक्षा की तरह हैं.
ये चुनाव असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और पुड्डुचेरी में हैं. देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तीन राज्यों मध्य प्रदेश, असम और अरुणाचल प्रदेश में अपनी सीट वापस हासिल करने की मशक्कत में जुटी हुई है. इन सीटों पर गिनती जारी हो चुकी है और थोड़ी देर में नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.
तमिलनाडु उप-चुनाव
तमिलनाडु की तंजावुर विधानसभा सीट पर पहले चरण की मतगणना खत्म हो गई है. सीएम जयललिता की पार्टी AIADMK के उम्मीदवार उम्मीदवार ने 27871 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
तिरुप्पराकुंद्रम विधानसभा सीट पर पहले चरण में AIADMK 4957 वोट के साथ आगे. DMK 3046 वोट के साथ दूसरे स्थान पर और 147 वोट के साथ बीजेपी तीसरे स्थान पर है.
तंजावुर विधानसभा सीट पर AIADMK ने 26,483 वोटों से जीत दर्ज की.
त्रिपुरा उप-चुनाव
त्रिपुरा की बरजाला विधानसभा सीट पर सीपीआई (एम) उम्मीदवार 8466 वोटों से आगे है और बीजेपी उम्मीदवार 6391 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है.
खोवाई (त्रिपुरा) विधानसभा सीट पर सीपीआईएम आगे.
त्रिपुरा उपचुनाव: CPI (M) ने बरजाला और खोवाई दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की.
महाराष्ट्र उप-चुनाव
महाराष्ट्र: विधान परिषद चुनाव की छह सीटों में से कांग्रेस और बीजेपी ने दो-दो सीटें जीतीं वहीं एनसीपी और शिवसेना ने एक-एक सीट जीती. शिवसेना के तानाजी सावंत ने यवतमाल विधान परिषद सीट पर जीत हासिल की.
पश्चिम बंगाल उप-चुनाव
पश्चिम बंगाल: तामलुक लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस 8000 वोटों से आगे. वहीं कूच बिहार सीट पर तृणमूल 30000 वोटों से आगे.
तामलुक लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दिब्येंदु अधिकारी 4,97,528 वोटों से जीते.
तामलुक में आठ चरणों की गिनती के बाद तृणमूल कांग्रेस 2.4 लाख वोटों से आगे.
मोंटेश्वर में 10 चरणों की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस ने 1,27,117 वोटों के अंतर से मोंटेश्वर विधानसभा सीट जीती. 18084 वोट के साथ दूसरे स्थान पर CPI (M), तीसके पर BJP (13731), चौथे स्थान पर कांग्रेस (2507) है.
कूच बिहार लोकसभा सीट पर सात चरणों की मतगणना पूरी. अभी तक 564201 वोटों की गिनती हो चुकी है इसमें 338577 वोटों के साथ तृणमूल कांग्रेस पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर 153881 वोटों के साथ बीजेपी है और AIFB उम्मीदवार 36640 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
तृणमूल कांग्रेस ने 1,27,117 वोटों के अंतर से मोंटेश्वर विधानसभा सीट जीती.
पुडुचेरी उप-चुनाव
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने 11501 वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस को कुल 18709 वोट मिले वहीं AIADMK के ओम शक्ति को 7557 वोट मिले.
असम उप-चुनाव
असम की लखीमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी 24312 वोटों के साथ आगे, वहीं कांग्रेस 12484 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर.
मध्य प्रदेश उप-चुनाव
नेपानगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मंजू दादू 40600 वोटों से जीते.
शहडोल लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञान सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 50,000 से ज्यादा वोटों से जीते.