लखनऊ. मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव का आज निधन हो गया है. रामनरेश का लखनऊ पीजीआई अस्पताल में निधन हुआ.
राम नरेश को सांस लेने की तकलीफ हो रही थी, जिसके कारण उन्हें पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 89 साल के राम नरेश का पहले ऑपरेशन भी किया गया था, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ था.
1 जुलाई 1928 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्मे रामनरेश यादव पेशे से वकील थे. वह जनता पार्टी के राजनेता थे. 1977 में जब जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई थी तब उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.
राम नरेश 2011 से सितंबर 2016 तक मध्य प्रदेश के गवर्नर रहे थे. मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले में इनका नाम आया था, जिस पर एसटीएफ ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.