असली के बाद नकली, महाराष्ट्र में 2000 के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला किया, लेकिन 2000 का जाली नोट भी बाजार में आ गया. महाराष्ट्र के विरार में शराब की दुकान पर 2000 के जाली नोट चलाने की कोशिश कर रहे एक लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं शनिवार को कर्नाटक के चिकमंगलूर में भी 2000 के नकली नोट बाजार में चलाया.

Advertisement
असली के बाद नकली, महाराष्ट्र में 2000 के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

Admin

  • November 22, 2016 2:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला किया, लेकिन 2000 का जाली नोट भी बाजार में आ गया. महाराष्ट्र के विरार में शराब की दुकान पर 2000 के जाली नोट चलाने की कोशिश कर रहे एक लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं  शनिवार को कर्नाटक के चिकमंगलूर में भी 2000 के नकली नोट बाजार में चलाया.
 
वहीं तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में दो युवक पेट्रोल पंप पर नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने दोनों को 2000 की फोटो कॉपी वाले नोटों के साथ गिरफ्तार किया. युवकों ने 200 रुपए का पेट्राल भरवाया था और उन्होंने 2000 का नकली नोट दे दिया. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को 2000 के नए नोट पर कुछ संदेह हुआ और उसने युवक को नोट समेत पुलिस के हवाले कर दिया. 
 
इस बीच, अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोगों के पास अभी तक असली नोट तो पहुंचे नहीं हैं, लेकिन नकली नोट पहले आ गए. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नए नोट के 17 फीचर बताए हैं.
 
इनमें  2000 रुपए का नया करेंसी नोट मैजेंटा (गहरा गुलाबी) रंग का है. इसमें महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो लगी हुई है. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के नोट पर सिग्नेचर हैं. पीछे की प्रिंटिंग ईयर ‘2016’ है और नोट पर मंगलयान की फोटो भी है.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित रखे गए थे और उनसे लेन-देन चल रहा है.

Tags

Advertisement