इंदिरा गांधी को उनकी जन्मशती पर याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आपातकाल को लेकर इंदिरा गांधी काफी असहज थीं और इसी वजह से वह 1977 के आम चुनावों में गयी.
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी को उनकी जन्मशती पर याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आपातकाल को लेकर इंदिरा गांधी काफी असहज थीं और इसी वजह से वह 1977 के आम चुनावों में गयी.
सोनिया ने इस मौके पर कहा कि ऐसा नहीं होता तो वह चुनावों में नहीं जाती. सोनिया गांधी ने यह सब एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा. उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैं नहीं कह सकती कि आज अगर इंदिरा गांधी होती तो वह किस नज़र से आपातकाल को देखतीं लेकिन वह आपातकाल से जरूर बेचैनी महसूस करती थी इसलिए वह चुनावों में गयी.’
अपने इस साक्षात्कार में 21 महीने लंबे आपातकाल के बारे में उन्होंने बताया कि ‘वह आंतरिक अशांति के चलते देश में लागू किया गया था. बता दें कि आपातकाल के बाद 1977 में पहली बार कांग्रेस को सत्ता गवानी पड़ी थी. उस समय आपातकाल का विरोध कर रही पार्टियां अपने सहयोगी दलों के साथ सत्ता में आई थी.
इसके बाद मोरारजी देसाई देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद 1980 में हुए चुनावों के बाद कांग्रेस सत्ता में वापस आ गयी थी.