मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. यहां पुलिस वालों ने एक फौजी की पिटाई कर दी. ये फौजी अपने भाई की तेरहवीं के लिए बैंक से पैसे लेने आया था.
दरअसल ये वाकया तब पेश आया जब पैसे निकालने के लिए लाइन में लगे इस फौजी के आगे वहां मौजूद पुलिस वालों ने कथित तौर पर अपने एक दोस्त को खड़ा कर दिया.
इस बात जब इस फौजी ने विरोध किया तो पुलिस वालों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहां मौजूद भीड़ के अनुसार फौजी के भाई का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था. फौजी को अपने भाई की तेरहवीं का सामान खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी. जिसके लिए ये फौजी बैंक आया था.
ये पूरी घटना मुरैना के अंबाह कस्बे में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच के सामने हुई. इस मामले की शिकायत फौजी ने पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों से भी की पर उन्होंने घटना पर कोई करवाई नहीं की.
छोटे शहरों और कस्बों में बैंक कर्मियों या पुलिस वालों के परिचितों को लाभ पहुंचाने की ऐसी घटनाये सामने आ रही हैं.