Advertisement

सपने होंगे साकार, एकलौती बेटियों को CBSE देगी स्कॉलरशिप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने घर की इकलौती बेटियों को मेरिट स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत घर की एकलौती बेटियों को स्कॉलरशिप दिया जाएगा. इसके लिए 15 दिसंबर तक अप्लाई किया जा सकता है.

Advertisement
  • November 21, 2016 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने घर की इकलौती बेटियों को मेरिट स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत घर की एकलौती बेटियों को स्कॉलरशिप दिया जाएगा. इसके लिए 15 दिसंबर तक अप्लाई किया जा सकता है.
 
इसका फायदा 2016 की 10वीं परीक्षा पास कर चुकीं छात्राओं को ही मिलेगा. छात्राएं सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी 31 दिसंबर या उससे पहले जमा करनी होगी.
 
 
कितने समय तक मिलेगी छात्रवृत्ति
चयनित छात्राओं को 500 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी.
अधिकतम दो वर्ष के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी.
सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से 2016 की 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण छात्राएं आवेदन कर सकती हैं.
 
क्या है पात्रता
छात्रा को 60 फीसदी/6.2 सीजीपीए या अधिक अंक/ग्रेड के साथ सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रही हो.

Tags

Advertisement