सिर्फ कार्ड दिखाने से बैंक वाले नहीं देंगे शादी वाले 2.5 लाख, लंबी-चौड़ी लिस्ट है पेपर्स की

500 और 1000 के नोट पर बैन के बाद बैंक से निकालने वाली रकम पर लिमिट की वजह से लगन के मौसम में लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने शादी वालों के लिए जो 2.50 लाख रुपए निकालने की छूट दी है वो रुपए सिर्फ शादी के कार्ड दिखाने भर से नहीं मिल जाएंगे.

Advertisement
सिर्फ कार्ड दिखाने से बैंक वाले नहीं देंगे शादी वाले 2.5 लाख, लंबी-चौड़ी लिस्ट है पेपर्स की

Admin

  • November 21, 2016 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 500 और 1000 के नोट पर बैन के बाद बैंक से निकालने वाली रकम पर लिमिट की वजह से लगन के मौसम में लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने शादी वालों के लिए जो 2.50 लाख रुपए निकालने की छूट दी है वो रुपए सिर्फ शादी के कार्ड दिखाने भर से नहीं मिल जाएंगे.
 
रिजर्व बैंक ने शादी-ब्याह के नाम पर बैंक से 2.50 लाख रुपए निकालने की नियम और शर्तें सार्वजनिक कर दी हैं और सबसे बड़ी शर्त तो ये है कि आपकी शादी की तारीख 30 दिसंबर या उससे पहले की होनी चाहिए और ये पैसे आप 30 दिसंबर या उससे पहले ही निकाल सकते हैं. 
 
रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि शादी के लिए जो लोग भी 2.50 लाख रुपए कैश निकालने आते हैं उन्हें बैंक के अधिकारी समझाएं कि जितना ज्यादा भुगतान वो चेक, डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन पेमेंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड वगैरह से करें, उतना अच्छा. फिर भी ना मानें तो आगे की ये शर्तें पूरी करवाइए.
 
दूसरी सबसे बड़ी शर्त ये है कि 8 नवंबर की रात ही आपके खाते में इतनी रकम रही होनी चाहिए. मतलब 8 नवंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 का नोट बैन करते हुए बैंक से पैसे निकालने पर लिमिट लगा दी थी, उस दिन आपके खाते में 2.50 लाख रुपए कम से कम रहे हों तभी आप निकाल पाएंगे.
 
तीसरी सबसे बड़ी शर्त ये है कि लड़का-लड़की के परिवार में से कोई एक ही 2.50 लाख रुपए निकाल सकता है. दोनों के परिवार से या तो मां-पिता या खुद लड़का-लड़की ही इस पैसे को निकाल सकते हैं. जो भी पैसा निकालेगा, उसे ये लिखकर देना होगा कि लड़का-लड़की के परिवार से कोई भी आदमी ना तो इस बैंक से और ना ही किसी और बैंक से इस शादी के नाम पर 2.50 लाख रुपए निकाल रहा है.
 
चौथी सबसे बड़ी शर्त ये है कि आपको 2.50 लाख रुपए नकद क्यों निकालना है, ये बैंक को लिखित में बताना होगा. ये भी बताना होगा कि 2.50 लाख रुपए आप किस-किस आदमी को देने जा रहे हैं. उन सब लोगों की पूरी लिस्ट बैंक को देनी होगी और साथ में उन सारे लोगों से ये लिखवाकर देना होगा कि उनके पास बैंक खाता नहीं है इसलिए वो आपसे कैश ले रहे हैं.
 
पांचवीं शर्त ये है कि शादी के कार्ड के साथ-साथ आपको मैरिज हॉल या होटल की बुकिंग का एडवांस रसीद, कैटरर के एडवांस की रसीद, बैंड-बाजा वाले को एडवांस की रसीद वगैरह भी दिखानी होगी.
 
मतलब ये कि अगर आप शादी के लिए मजदूर रखना चाहते हैं, सफाई के लिए स्टाफ रखना चाहते हैं, पंडित जी को दक्षिणा देना चाहते है, भोज के लिए सामान खरीदना चाहते हैं या जो भी करना चाहते हैं, अगर आप कैश में पेमेंट कर रहे हैं तो पेमेंट जिसे कर रहे हैं उसकी लिस्ट देनी होगी और उससे ये लिखवाकर देना होगा कि उसका किसी बैंक में कोई खाता नहीं है और वो चेक या ऑनलाइन पेमेंट नहीं ले सकता है.
 
 
1. 2.50 लाख रुपया नकद निकालने की सुविधा 30 दिसंबर, 2016 तक होने वाली शादियों के लिए ही है.
2. शादी के नाम पर ये 2.50 लाख रुपया नकद 30 दिसंबर तक ही निकाला जा सकता है.
3. शादी के नाम पर ये 2.50 लाख बैंक आपको तभी देंगे जब आपके खाते का बैलेंस 8 नवंबर को 2.50 लाख रुपए रहा हो.
4. खाता धारक का केवाईसी पूरा होना चाहिए. मतलब, ग्राहक के बारे में सारे जरूरी दस्तावेज बैंक में पहले से जमा होना चाहिए.
5. कैश निकालने के लिए केवल तीन लोग योग्य हैं. माता-पिता या खुद जिनकी शादी है. इनके अलावा कोई चौथा व्यक्ति शादी के नाम पर कैश नहीं निकाल सकता है. 
6. 2.50 लाख लाख कैश निकालने के लिए शादी के कार्ड के अलावा एडवांस पेमेंट की रसीदें (मैरिज हॉल, हलवाई, बैंड आदि) लेकर बैंक जाना होगा. 
7. 2.50 लाख से किस-किस को नकद पेमेंट करना है, उनकी पूरी लिस्ट बनाकर देनी होगी. 
8. जिन-जिन लोगों के नाम कैश पेमेंट की लिस्ट में होंगे, उनसे लिखवाकर देना होगा कि उनका कोई बैंक अकाउंट नहीं है. 
9. इन सारे दस्तावेजों के साथ एक आवेदन देना होगा और ये लिखना होगा कि इस शादी के नाम पर कोई और, किसी दूसरे बैंक से कोई पैसा नहीं निकाल रहा है.
10. बैंक आपके सारे पेपर सुरक्षित रखेंगे और भविष्य में कभी भी जांच में कुछ भी गलत निकला तो आप पर कार्रवाई हो सकती है.

Tags

Advertisement