Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कुत्ते ने रोकी सुखोई की लैंडिंग

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कुत्ते ने रोकी सुखोई की लैंडिंग

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में लापरवाही का नजारा दिखा. सुखोई विमान की लैंडिंग के वक़्त एक कुत्ता एक्सप्रेसवे पर भागते हुए दिखा, जिसके बाद विमान की लैंडिंग को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

Advertisement
  • November 21, 2016 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उन्नाव. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में लापरवाही का नजारा दिखा. सुखोई विमान की लैंडिंग के वक़्त एक कुत्ता एक्सप्रेसवे पर भागते हुए दिखा, जिसके बाद विमान की लैंडिंग को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
 
सोमवार को उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होना था. इस उद्घटान समारोह में वायु सेना के विमानों को एक्सप्रेसवे पर लैंड करना था.
 
कहा जा रहा था की आपात स्थिति में इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल लड़ाकू विमानों की उड़ान भरने और लैंडिंग करने के लिए किया जा सकता है पर कार्यक्रम के दौरान ही प्रशासनिक लापरवाही का दृश्य देखने को मिला.
 
 
दरअसल सुखोई लड़ाकू विमान की लैंडिंग के कुछ देर पहले एक कुत्ता एक्सप्रेस-वे पर दौड़ते दिखा जिसकी वजह से विमान की लैंडिंग को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
 
अगर विमान लैंडिंग के वक़्त कुते से टकरा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक थी. 302 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है. इसका निर्माण 22 महीनों में किया गया है.  

Tags

Advertisement