नई दिल्ली. सरकार की तरफ से किये नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वालों को बाबा रामदेव ने देशद्रोही बताया हैं. उन्होंने कहा की नोटबंदी का विरोध करना राष्ट्रद्रोह करने जैसा है.
बाबा रामदेव यहां संत समाज के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे जहां उन्होंने कहा कि इस फैसले से आतंकवाद की फंडिंग बंद हुई है. आतंकवादियों को इस फैसले से सबसे बड़ा नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा देश की आजादी के बाद से नक्सलवाद से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इस कदम से उन्हें भी नुकसान पहुंचा है. आतंकवाद और नक्सलियों की फंडिंग इस फैसले के बाद रूक जाएगी. सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान से आने वाले जाली नोट भी बंद हुए हैं.
रामदेव ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से बैंकों की ब्याज दर भी कम होगी. इससे लोगों के लिए घर बनाना भी आसान हो जाएगा. विदेशों में ब्याज दर 5 प्रतिशत के आस-पास रहती है. जबकि भारत में यह रेट 12 से 15 प्रतिशत के बीच रहती है.
सरकार के फैसले से ब्याज दर सात प्रतिशत से भी कम हो जाएगी. लोगों को सस्ता लोन मिलेगा और इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. बाबा रामदेव ने कहा कि करप्ट लोग नहीं बदले तो मोदी जी ने नोट बदल दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ जूना अखाड़ा के प्रमुख भी मौजूद थे.