Advertisement

देश को मिला ख़ास कवच वाला वॉरशिप ‘INS चेन्‍नई’

खास कवच से लैस देश का पहला जंगी जहाज 'आईएनएस चेन्नई' को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया. इस जहाज के भारतीय नौसेना में शामिल होते ही समुद्र में भारत की ताकत अन्य पडोसी मुल्कों के मुकाबले बढ़ गयी है.

Advertisement
  • November 21, 2016 6:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुम्बई. खास कवच से लैस देश का पहला जंगी जहाज ‘आईएनएस चेन्नई’ को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया. इस जहाज के भारतीय नौसेना में शामिल होते ही समुद्र में भारत की ताकत अन्य पडोसी मुल्कों के मुकाबले बढ़ गयी है.

आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस वॉरशिप को देश को सौंपा. बता दें कि इस जंगी जहाज की 60% बनावट स्वदेसी है.

नहीं दिखेगी राडार पर

इस वॉरशिप की खासियत है कि यह ख़ास कवच से लैस होगी. इसके चलते यह दुश्मनो के रेडार में नहीं आएगी. इसके अलावा यह एक साथ दो हेलीकाप्टर भी ढो सकेगा.

अन्य विशेषताएं

इस वॉरशिप की अन्य विशेषताएं इस प्रकार हैं..

1. इसे 2006 में मुंबई के माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में बनाना शुरू किया गया था.

2. डायरेक्टोरेट ऑफ नेवल डिजाइन ने इसे डिजाइन किया है.

3. इसका ‘चैफ डिकोय’ नाम का सुरक्षा कवच इसे दुश्मनो के रेडार से बचाएगा.

4.  इसकी लंबाई 164 मीटर और वजन 7500 टन है.

5.  यह सुपरसोनिक सतह से सतह पर मार करने वाली ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल से लैस है.

6. समुद्र में इसकी रफ़्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

Tags

Advertisement