नई दिल्ली. रेल मंत्री सुरेश प्रभु सोमवार को संसद के दोनों सदनों में कानपुर रेल हादसे को लेकर बयान देंगे वहीं विपक्ष ने नोटबंदी और रेल हादसे पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. बता दें कि रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या 142 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है.
दिन भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सैकड़ों लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकाल लिया गया है. हालांकि अभी भी कुछ बोगियों में लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है. हादसे के बाद 50 से ज्यादा एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है. एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
सेना ने इसके लिए 90 बचावकर्मियों और 50 सदस्यों की एक मेडिकल टीम भेजी है जिसमें 5 डॉक्टर शामिल हैं. वहीं रेलवे ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता घायल यात्रियों का सही इलाज कराना और उनके परिजनों को सूचना पहुंचाना है. उसके बाद हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना – 0612- 2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, मुगलसराय- 05412-251258, 05412-254145, हाजीपुर- 06224-272230, झांसी – 05101072, उरई- 051621072, कानपुर – 05121072, पुखरयां- 05113-270239
वहीं इस हादसे में मारे गए लोगों को रेलवे ने 3.5 लाख रुपया बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया है. गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार और मामूली रुप से घायल हुए लोगों को 25 हजार का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.