नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र हंगामों से भरा हुआ है. विपक्ष ने आज फिर केंद्र सरकार को नोटबंदी के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया. संसद के दोनों ही सदनों राज्यसभा और लोकसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया है और राज्यसभा की कार्यवाही को तीन बजे तक के लिए.
बता दें कि नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बाद आज पांचवीं बार राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया है. इससे पहले 11:30, फिर 12:00, फिर 12:34 बजे, 2 बजे तक के लिए भी राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया था.
राज्यसभा में विरोध के दौरान सदन के वेल में ही वपक्षी सांसद आ गए थे, जिसके बाद हंगामे ने जोर पकड़ लिया था, जिसे नियंत्रित करने के लिए सबसे पहले कार्यवाही को 11:30 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था.
कानपुर रेल हादसे पर भी हुआ हंगामा
नोटबंदी के साथ-साथ संसद में आज कानपुर रेल हादसा भी छाया रहा. लोकसभा में कानपुर रेल हादसे के मुद्दे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने बयान में कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा भी दी जाएगी.
संसद में विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की. विपक्ष ने नरेंद्र मोदी को श्रद्धांजलि दो के नारे भी लगाए. इसके साथ ही ‘नरेंद्र मोदी शर्म करो’ के नारे भी लगाए गए.
कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए रोज नए पैंतरे ला रहा है.