Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कानपुर रेल हादसे से दुखी मुलायम सिंह यादव, जन्मदिन का कार्यक्रम किया रद्द

कानपुर रेल हादसे से दुखी मुलायम सिंह यादव, जन्मदिन का कार्यक्रम किया रद्द

इंदौर-पटना एक्सप्रेस में मरने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती रही है, अभी तक 141 लोगों की मौत की खबर मिली है तो वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. कानपुर रेल हादसे को देखते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
  • November 21, 2016 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. इंदौर-पटना एक्सप्रेस में मरने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती रही है, अभी तक 141 लोगों की मौत की खबर मिली है तो वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. कानपुर रेल हादसे को देखते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. 
 
मुलायम सिंह यादव 22 नवंबर यानी कल अपना जन्मदिन एकजुटता दिवस के रूप में मनाने वाले थे, लेकिन अब रिपोर्ट्स है कि इस कार्यक्रम को कानपुर रेल हादसे की वजह से रद्द कर दिया गया है. मुलायम सिंह यादव ने घटना पर दुख जताते हुए जन्मदिन पर होने वाले सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
 
 
बता दें कि कानपुर के पुखरायां के पास रविवार सुबह करीब 3 बजकर 15 मिनिट पर ट्रेन क्रमांक 19312 इंदौर पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. दिन भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सैकड़ों लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकाल लिया गया था. 
 
हालांकि अभी भी कुछ बोगियों में लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है. हादसे के बाद 50 से ज्यादा एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है. एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. 
 
 
रेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना – 0612- 2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, मुगलसराय-  05412-251258, 05412-254145, हाजीपुर- 06224-272230, झांसी – 05101072, उरई- 051621072, कानपुर – 05121072, पुखरयां- 05113-270239
 
 
बताया जा रहा है कि रेल फ्रैक्चर के कारण यह हादसा हुआ है. रेलवे सुरक्षा आयुक्त दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.  रेलवे ट्रेन  के प्रभावित यात्रियों को स्पेशल बस और ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है.

Tags

Advertisement