लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव सोमवार को उन्नाव जिले के गंज मुरादाबाद नामक इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. भारतीय वायुसेना के आठ फाइटर जेट भी एक्स्प्रेस वे पर उतरेंगे. इनमें चार मिराज- 2000 और चार सुखोई लड़ाकू विमान हाइवे पर उतरेंगे.
भव्य तरीके से होगा एक्सप्रेस-वे पर उद्घाटन
सीएम अखिलेश ने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन भव्य तरीके से करने की योजना बनाई है. देश में पहली बार किसी सड़क के उद्घाटन में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट इस्तेमाल किए जाएंगे. एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के वक्त वायुसेना के दो विमान फ्लाई और तीन किरन मार्क पास्ट करेंगे. इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में मौजूद लोग इस रोमांचक मौके के गवाह भी बन सकेंगे.
अखिलेश सरकार के अनुरोध पर उतारे जाएंगे फाइटर जेट
हाल ही में डिफेंस और रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्ट्री ने मिलकर देशभर में 22 हाइवे को रनवे में तब्दील करने पर काम शुरू किया. वायुसेना के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिराज- 2000 और सुखोई लड़ाकू विमान उतारने की योजना नवंबर के पहले हफ्ते में थी लेकिन अखिलेश सरकार के अनुरोध पर उद्घाटन के दिन यानी 21 नवंबर ये आठ फाइटर जेट लैंड कराए जा रहे हैं.
जेट ने सफलपूर्वक किया ट्रायल
इस उद्घाटन के लिए राज्य सरकार और वायुसेना ने मिलकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं, शुक्रवार को एक्सप्रेस-वे पर इसके लिए ट्रायल भी किया गया. ये आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 22 महीने का समय लगा है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी रेसिंग कार
फाइटर जेट के टेक ऑफ करने के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग कार दौड़ती नजर आएंगी. एक तरफ एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट उतरेंगे और टेक ऑफ करेंगे दूसरी तरफ एक रैली भी होगी. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए अखिलेश सरकार ने आठ कैमरा सेट अप की तैयारी की है इसे लाइव भी देख सकें. सीएम अखिलेश यहां अपने हाईटेक रथ से भी पहुंच सकते हैं.