नोटबंदी की घोषणा के बाद से सरकार का दावा है कि यह कदम पूरी तैयारी के साथ उठाया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक अधमिटे नोटों की तस्वीर सामने आने से सरकार के दावों पर साल उठ रहे हैं.
नई दिल्ली. नोटबंदी की घोषणा के बाद से सरकार का दावा है कि यह कदम पूरी तैयारी के साथ उठाया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक अधमिटे नोटों की तस्वीर सामने आने से सरकार के दावों पर साल उठ रहे हैं.
HDFC Bank Dimapur, Nagaland got these missed-print Rs2,000 notes @htTweets pic.twitter.com/F7VVxXZEC5
— Rahul Karmakar (@rahconteur) November 19, 2016
दरअसल हाल ही में इंटरनेट पर 500 के मिसप्रिंटेड नोट की तस्वीर वायरल होने के बाद अब इसी तरह का 2000 का नोट भी सामने आया है. यह नोट हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकार राहुल कर्माकर को दीमापुर के एक एटीएम से मिले. जिसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीर को ट्वीट किया.
अपने ट्वीट में राहुल ने निजी बैंक को भी टैग किया और इसके जवाब में बैंक ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया लेकिन इस तरह की घटनाएं सरकार के दावों पर सवाल उठाती हैं.
@rahconteur us your registered contact number, so that our team can look into it. –Natasha n/n
— HDFC Bank (@HDFCBank_Cares) November 19, 2016