नसबंदी पर कांग्रेस का हुआ पतन, नोटबंदी पर बीजेपी होगी सत्ता से बाहर :शरद यादव

नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार की तारीफ और आलोचनाएं दोनों हो रही है. कुछ दिनों पहले ही जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नोटबंदी के फैसले की तारीफ की थी. वहीं अब इसके इतर पार्टी नेता शरद यादव ने नोटबंदी की आलोचना भी कर दी है.

Advertisement
नसबंदी पर कांग्रेस का हुआ पतन, नोटबंदी पर बीजेपी होगी सत्ता से बाहर :शरद यादव

Admin

  • November 21, 2016 3:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार की तारीफ और आलोचनाएं दोनों हो रही है. कुछ दिनों पहले ही जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नोटबंदी के फैसले की तारीफ की थी. वहीं अब इसके इतर पार्टी नेता शरद यादव ने नोटबंदी की आलोचना भी कर दी है. शरद यादव ने कहा कि जबरन नसबंदी की वजह से आपातकाल के दौरान जैसे कांग्रेस का पतन हुआ था वैसे ही नोटबंदी की वजह से बीजेपी भी सत्ता से बाहर हो जाएगी.
 
शरद यादव के मुताबिक नोटबंदी का फैसला बिना योजना बनाए लिया गया है. अदूरदर्शिता वाले इस फैसले से पूरे देश में अव्यवस्था का माहौल फैल गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं के जरिए कॉरपोरेट समूहों से रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद यह कदम जल्दबाजी में उठाया गया है. 
 
वहीं बिहार के मुख्यंत्री नीतीश यादव ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने के फैसले को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की थी. इसके अलावा नीतीश यादव ने काले धन के खिलाफ और भी कड़े कदम उठाने की मांग भी की थी.

Tags

Advertisement