नई दिल्ली. सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से जो भी नेता इसके खिलाफ बोले हैं उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर है. अरविन्द ना सिर्फ इसे काले धन को रोकने में नाकाफी बता रहे हैं बल्कि इसे आज़ाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला भी करार दे रहे हैं.
अब यह सवाल आता है कि आप प्रमुख के इस स्टैंड पर कितने लोग उनके साथ हैं. खुद उनकी पार्टी की बात करें तो उनका कहना है कि केजरीवाल के नोटबंदी के खिलाफ दिए भाषण के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या में 640 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस बारे में आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने आंकड़े भी जारी किये.
जिसमें बताया गया कि नोटबंदी के खिलाफ केजरीवाल के भाषण के बाद से उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. अभी तक उस वीडियो को करीब-करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं. आम आदमी पार्टी के फेसबुक पेज की ऑर्गैनिक ग्रोथ इस हफ्ते 640 प्रतिशत तक बढ़ी है. इसके अलावा 15 नवम्बर को दिल्ली विधानसभा में दिए उनके भाषण को अभी तक एक करोड़ लोग देख चुके हैं.
पार्टी के फेसबुक पेज पर 48,02,000 व्यूज आ चुके हैं और इसे 1,72,128 लोगों इन इसे शेयर किया है. इसी तरह आप दिल्ली फेसबुक पेज पर इस स्पीच को 10,50,000 लोगों ने देखा है. आप से जुड़े लोगों का कहना है कि यह सबूत है कि नोटबंदी के खिलाफ लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ हैं.
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…