Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी: दिल्ली के कई इलाकों में ATM के बाहर खड़े लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

नोटबंदी: दिल्ली के कई इलाकों में ATM के बाहर खड़े लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

नोटबंदी का सोमवार को 13वां दिन है और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सुबह-सुबह दिल्ली के इंदरलोक, आनंद प्रभात, जाकिरा, जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक ATM के बाहर पहुंचे. उन्होंने वहां लाइन में खड़े लोगों से बातचीत की और उनकी इस फैसले से होने वाली समस्याएं पूछीं.

Advertisement
  • November 21, 2016 2:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी का सोमवार को 13वां दिन है और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सुबह-सुबह दिल्ली के इंदरलोक, आनंद प्रभात, जाकिरा, जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक ATM के बाहर पहुंचे. उन्होंने वहां लाइन में खड़े लोगों से बातचीत की और उनकी इस फैसले से होने वाली समस्याएं पूछीं. 
 
इससे पहले भी राहुल गांधी मुंबई में भी अचानक एक एटीएम के बाहर पहुंच गए थे. वहां भी उन्होंने बाहर खड़े लोगों से बातचीत की थी और नोटबंदी को फैसले पर मोदी सरकार पर हमला किया. बता दें कि नोटबंदी को आज 13 दिन हो चुके हैं लेकिन बैंकों और एटीएम के बाहर लगने वाली भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है.
 
 
मोदी सरकार ने 8 नवंबर को काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने का फैसला लिया था. उसके बाद से ही देश में बड़े पैमाने पर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. नोटबंदी के मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने नोटबंदी का विरोध किया है.
 
 
इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावाती ने भी मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि इस कदम से भ्रष्टाचारियों और काले धन पर रोक लगेगी और इससे आतंकियों की भी कमर टूट गई है.  

Tags

Advertisement