Advertisement

न बर्फ होगी, न दुनिया को पानी मिलेगा !

धरती पर अब तक का सबसे बड़ा बर्फ घोटाला हुआ है.एक ऐसा बर्फ घोटाला जिसने पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. हम इसे बर्फ घोटाला इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि धरती पर हवा और पानी की तरह बर्फ भी बेहिसाब है.इतना ज्यादा जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते पर कुदरत की ये अनमोल संपदा लगातार लुटती जा रही है.

Advertisement
  • November 20, 2016 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. धरती पर अब तक का सबसे बड़ा बर्फ घोटाला हुआ है.एक ऐसा बर्फ घोटाला जिसने पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. हम इसे बर्फ घोटाला इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि धरती पर हवा और पानी की तरह बर्फ भी बेहिसाब है. इतना ज्यादा जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते पर कुदरत की ये अनमोल संपदा लगातार लुटती जा रही है.
 
क्या है ये बर्फ घोटाला. कौन है इसका जिम्मेदार. ये सिर्फ एक कयास नहीं दुनिया के लिए अब तक की सबसे खतरनाक चेतावनी है. एक ऐसी चेतावनी जिसे नजरअंदाज करना इस धरती के लिए महाविनाश की वजह बन सकता है. सर्दियों का मौसम हमेशा के लिए गायब हो जाएगा और ये धरती किसी रेगिस्तान की तरह झुलसने लगेगी.
 
हमारा मकसद आपको डराना नहीं आगाह करना है. कुदरत की सबसे बड़ी अनहोनी से बचाना है.क्योंकि धरती के सबसे बड़े बर्फिस्तान में जो महासंकट आया है.उसकी मार से दुनिया में कोई नहीं बच पाएगा. क्या है ये महासंकट और इससे दुनिया को कितना बड़ा खतरा है. धरती पर मंडरा रहे उस महासंकट का सबसे बड़ा सबूत हैं.
 
जिसने हिंदुस्तान से लेकर अमेरिका तक सबके होश उड़ा दिए हैं. ये अंतरिक्ष से ली गई सैटेलाइट इमेज है. वही आर्कटिक जिसे हम उत्तरी ध्रुव के नाम से जानते हैं.जहां सालों पर बर्फ का बसेरा रहता है.इतनी ज्यादा बर्फ कि उसमें पूरी धरती समा सकती है. पर उस आर्कटिक सागर की अब क्या हालत हो गई है.
 
ये तस्वीरें दुनिया के सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा ने धरती से सैकड़ों किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष से ली हैं. ये भयानक हलचल उसी आर्कटिक जोन में हो रही है. जिसे धरती का सबसे बड़ा बर्फिस्तान कहते हैं.
 
सफेद सफेद सी दिख रही ये चीज दरअसल बर्फ की वो मोटी चादर है.जो पानी पानी होकर महासागरों में विलीन होती जा रही है. कहने का मतलब ये धरती पर मौजूद बर्फ का सबसे बड़ा भंडार खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है.
 
जिसके चलते पूरी दुनिया के वजूद पर संकट खड़ा हो गया है.कैसे वो इस सैटेलाइट इमेज से समझिए. नॉर्थ पोल पर पिघल रही बर्फ किस तरह दुनिया के महासागरों को और ज्यादा भरती जा रही है.कुछ इस तरह.इसकी जद में दुनिया के करीब तमाम देश हैं.हिंदुस्तान भी अछूता नहीं रहेगा.
 

Tags

Advertisement