नोटबंदी: बलिया में बेटी की शादी से पहले बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा दिक्कतें उन लोगों को हुई जिनके घर शादी थी. एकाएक लिए गए नोटबंदी के फैसले से लोग बेहद परेशान रहे. पैसे होते हुए भी शादी के घरों से रौनक गायब रही.

Advertisement
नोटबंदी: बलिया में बेटी की शादी से पहले बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत

Admin

  • November 20, 2016 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा दिक्कतें उन लोगों को हुई जिनके घर शादी थी. एकाएक लिए गए नोटबंदी के फैसले से लोग बेहद परेशान रहे. पैसे होते हुए भी शादी के घरों से रौनक गायब रही. हालांकि हफ्ते भर बाद घोषणा की गई कि जिन घरों में शादी है वो कार्ड दिखाकर बैंक से एक बार में ढाई लाख रुपये निकलवा सकते हैं. 
 
शादी के घरों को पीएम मोदी ने राहत तो दी लेकिन राहत देने में काफी देर भी कर दी. मेरठ के रहने वाले हरवीर की बेटी करिश्मा की शादी है लेकिन घर देखकर लगता नहीं कि अभी कोई तैयारी है. तैयारी हो भी कैसे. जेब में पैसे है नहीं और जो हैं वो किसी काम के नहीं. बैंक इतने पैसे देने को तैयार नहीं कि बेटी की शादी निपटा सकें. 
 
शादी सिर पर है. मेहमान आने वाले हैं लेकिन शादी का कोई इंतजाम नहीं है. सामान लेने बाजार निकलते हैं तो छुट्टे पैसे चाहिए. जो इनके पास नहीं है परिवार में तीन लोग हैं. जो शादी की तैयारी से ज्यादा किसी तरह नए नोटों के जुगाड़ में लगे हैं. लड़के वालों से शादी की तारीख कुछ आगे बढाने की गुजारिश भी की लेकिन बात नहीं बनी क्योंकि दोनों तरफ से शादी के कार्ड रिश्तेदारों में बंट चुके हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement