आरबीआई ने असली और नकली 10 रूपये के सिक्कों की अफवाह को आज फिर खारिज किया है. आरबीआई ने इसे लेकर लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने को कहा है.
नई दिल्ली. आरबीआई ने असली और नकली 10 रूपये के सिक्कों की अफवाह को आज फिर खारिज किया है. आरबीआई ने इसे लेकर लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने को कहा है.
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि ‘₹’ के निशान वाले और बिना निशान वाले दोनों ही साके सही है. इनमे से कोई भी नकली सिक्का नहीं है. आरबीआई का कहना है कि लोग बिना किसी झिझक के इन सिक्कों को स्वीकार करें और किसी अफवाह को ना माने.
आरबीआई ने अपने संदेश में साफ़ किया कि कई लोग इन सिक्कों के बारे में पूरी जानकारी ना होने के चलते भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. ऐसे में अब स्पष्ट है कि ₹ के निशान वाले और बिना निशान वाले दोनों ही दस के सिक्के पूरी तरह मान्य है.