Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पढ़िए एशिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क पर पिछले दो सालों में कब-कब हुए दर्दनाक हादसे

पढ़िए एशिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क पर पिछले दो सालों में कब-कब हुए दर्दनाक हादसे

रविवार को कानपुर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ. इंदौर-पटना एक्सप्रेस में घायल यात्रियों को कानपुर देहात के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और यहां इस तरह के हादसे हो रहे हैं.

Advertisement
  • November 20, 2016 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रविवार को कानपुर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ. इंदौर-पटना एक्सप्रेस में घायल यात्रियों को कानपुर देहात के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
 
 
बता दें कि वक्त के साथ-साथ आंकड़े भी बढ़ रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि भारतीय रेल एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और यहां इस तरह के हादसे हो रहे हैं.
 
 
इंडियन रेलवे को लेकर हमेशा से एक बात कही जाती है कि यहां कि मिडिल क्लास फैमिली ट्रेन में ही सफर करती है. लेकिन, कभी-कभी कुछ गलतियों और कारणों की वजह से हादसे हो जाते हैं, जिसका खामियाजा ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों को भुगतना पड़ता है.
 
 
अब तक के ट्रेन हादसे
 
 
 
कानपुर ट्रेन हादसा 20 नवंबर 2016
 
यूपी में हुए ट्रेन हादसों की लिस्ट में 20 नवंबर 2016 की तारीख भी दर्ज हो गई है. सुबह के करीब 3 बजे थे, इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में लोग नींद की आगोश में थे, लेकिन किसी को क्या पता था कि कुछ लोग अब शायद उस नींद से कभी जाग नहीं पाएंगे. कानपुर के पुखरायां स्टेशन पर यह ट्रेन डीरेल हो गई. 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. 
 
 
 
मध्य प्रदेश के हरदा में हुआ ट्रेन हादसा
 
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में इस दिन दो बड़े ट्रेन हादसे हुए थे. पुल टूटने की वजह से कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस की करीब 17 बोगियां डीरेल हो गई थी. इस हादसे में 28 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए थे.
 
रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास हुआ ट्रेन हादसा
 
यूपी के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ था. यहां देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का इंजन और दो कोच पटरी से उतर गए थे. इस ट्रेन हादसे में करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 150 यात्री घायल हुए थे.
 
दिल्ली-गोरखुपर एक्सप्रेस हादसा
 
यूपी के संत कबीर नगर में ट्रेन के बीच टक्कर हो गई थी. दिल्ली-गोरखुपर एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से जाकर टकरा गई. इस हादसे में 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि 100 से ज्यादा लोग हुए थे.
 
गोरखपुर ट्रेन हादसा
इस दिन गोरखपुर के पास ट्रेन हादसा हुआ था. कृषक एक्सप्रेस और लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस एक-दूसरे से टकरा गई थीं. इस हादसे में12 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 45 यात्री घायल हो गए थे.
 

Tags

Advertisement